अगरतला,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर शांतिकाली आश्रम के कार्यकर्ता सुब्रत देववर्मा ने उनका स्वागत किया। डॉ. भागवत शनिवार को अमरपुर के सरबंग स्थित शांतिधाम शांतिकाली आश्रम के नवनिर्मित मंदिर का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर वे संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
डॉ. भागवत अगरतला पहुंचने के बाद सीधे उज्जयंत पैलेस रवाना हो गए। उन्होंने वहां राज सिंहासन का दौरा किया। इसके बाद वे संघ मुख्यालय सेवाधाम पहुंचे। वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार डॉ. भागवत सांगठनिक बैठक के लिए त्रिपुरा नहीं आए हैं। उनका दौरा केवल शांतिकाली आश्रम के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन के लिए है। उनके इस दौरे को लेकर राज्य में तैयारी जोरशोर से चल रही है। डॉ. भागवत शनिवार सुबह अमरपुर स्थित शांतिकाली आश्रम के लिए रवाना होंगे। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे डॉ. भागवत शांतिकाली आश्रम के नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। समारोह के बाद सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
साभार-हिस