हैदराबाद,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर बाद हैदराबाद पहुंचे। बेगमपेट स्थित एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मण और अन्य नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से गृहमंत्री शाह सिकंदराबाद के उज्जैनी महाकाली मंदिर पहुंचे और वहां विशेष पूजा-अर्चन की। इसके बाद वह भाजपा के एक दलित कार्यकर्ता सत्यनारायण के आवास पर जलपान के लिए पहुंचे। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक अमित शाह ने बेगमपेट के निकट रामादा मनोहर होटल में कुछ किसान प्रतिनिधियों से राज्य में कृषि नीति पर चर्चा की। इसके बाद वे शाम 4.30 बजे नलगोंडा जिले के मुनुगोडू के लिए बेगमपेट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना हुए। मुनुगोडू में शाम 05 बजे सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद शाम 07 बजे रामोजी फिल्म सिटी पहुंचेंगे, जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेताओं से भेंट करेंगे। हैदराबाद में शाम 7:30 पर नोवोटल होटल में प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक के बाद रात्रि 9:30 पर नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुनुगोडू में ‘मुनुगोडू समरभेरी’ नाम से जनसभा का आयोजन किया गया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
