नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “भगवान कृष्ण के जीवन और उनकी शिक्षाओं में लोक-कल्याण और सदाचार का संदेश समाहित है। उन्होंने “निष्काम कर्म” की शिक्षा दी। भगवान कृष्ण ने मानव मात्र को ‘धर्म’ के मार्ग पर चलते हुए परम सत्य की प्राप्ति का मार्ग दिखाया।”
राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी कामना है कि जन्माष्टमी का यह पर्व हम सभी को मन, वचन और कर्म में सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।”
साभार -हिस