नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हाथरस पीड़िता के भाई को उत्तर प्रदेश सरकार से नौकरी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि भाजपा ‘बेटी बचाओ’ के नाम पर केवल ढोंग करती है।
कांग्रेस नेता ने एक समाचार का हवाला देते हुए अपनी बात कही। एक वेबसाइट पर चलाई गई इस खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों को किए गए वादों से पीछे हट रहे हैं। उनकी सरकार का दावा है कि वे इस तरह की नौकरी और घर के वादे को पूरा करने के लिए बाध्य नहीं है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि हाथरस पीड़िता का भाई परिवार का सदस्य नहीं है। इसलिए हम नौकरी और घर उसे नहीं देंगे। आज दो साल बाद भी पीड़िता के परिवार के साथ प्रताड़ना का सिलसिला जारी है। ‘बेटी बचाओ’ की बात सिर्फ एक ढोंग थी, असल में भाजपा बेटियों के साथ अन्याय करने में कभी पीछे नहीं हटती।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
