नई दिल्ली, 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ के दो जवानों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 22 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक सम्मान दिया गया है।
सीआईएसएफ के अनुसार रांची के पूर्वी खंड मुख्यालय, महानिरीक्षक, हेम राज गुप्ता, और एमपीए मुंबई के उप निरीक्षक लखिनाना केशवा राव विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है।
वहीं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं- रघुबीर नरेन, वरिष्ठ कमांडेंट, पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय, पटना; शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कमांडेंट, पी एण्ड एचसीएस चंडीगढ़; पूरन चंद्र दलाई, कमांडेंट, सीजीबीएस नई दिल्ली; मो. नय्यर आजम खान, कमांडेंट, डब्लूसीएल छिंदवाड़ा/ समूह मुख्यालय पटना; सतीश कुमार बाजपेई, कमांडेंट, बीएसपी भिलाई; सुरिन्दर मोहन, सहायक कमांडेंट, डीएमआरसी दिल्ली; सुभाष चंद, सहायक कमांडेंट, इलेक्ट्रोनिक निकेतन, दिल्ली; छोटे लाल मीणा, सहायक कमांडेंट, ओएनजीसी अहमदाबाद; प्रसुन कुमार मित्रा, सहायक कमांडेंट, आईजी मिंट कोलकाता; राजेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक कमांडेंट, बल मुख्यालय नई दिल्ली; मंगल सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट, समूह मुख्यालय, प्रयागराज; जयबीर सिंह, निरीक्षक/कार्य., सीजीबीएस नई दिल्ली; नागादेशी देवसुंदरम, उप निरीक्षक/कार्य., एएसजी बैंगलोर; एम करूणानिधी, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., एनएलसी नैयवेली; रघु राज सिंह, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., डीपीटी कांडला; ए शिवासुब्रामणियन, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., केकेएनपीपी कुडनकुलम; ललित कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., एएसजी दिल्ली; अत्तर दीन, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., सीजीबीएस नई दिल्ली; जुगल किशोर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., गेल विजयपुर; एम. वासु, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., एएसजी त्रिची; रामबीर सिहं, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., बीएनपी देवास; एच.एन. गौदार, सहायक उप निरीक्षक/कार्य., एएसजी बैंगलोर।
साभार -हिस