जोधपुर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार सुबह सालवां कलां में वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती के अवसर पर उनकी अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया। बारिश के बीच प्रतिमा का अनावरण देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जोधपुर आए। उन्होंने सालवा कलां गांव में वीर दुर्गादास की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ सीमा से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की। साथ ही तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।
मारवाड़ के इतिहास में सालवा कलां निवासी वीर दुर्गादास की अहम भूमिका मानी जाती है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
