नई दिल्ली, आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के तहत बनी एक विशेष योजना के तहत दिल्ली की तीनों जेलों से 15 अगस्त पर 21 कैदियों को रिहा किया जाएगा। जबकि 600 से 700 कैदियों को सजा में छूट दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यों से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत अपने यहां कैदियों को रिहा करने को कहा था। सरकार ने गृह मंत्रालय ने इसके लिए कुछ क्राइटएरिया तय किया था।।
सजा में कटौती के इन मापदंडों के तहत 50 वर्ष उम्र से ऊपर की 50 प्रतिशत सजा पूरी कर चुकी महिलाओं को और ट्रांसजेंडर को रिहा करने को कहा गया था। वहीं पुरुषों के लिए आयु संबंधी क्राइटएरिया 60 वर्ष है। ऐसे दोषी करार सजायाफ्ता जिन्होंने अपनी दो तिहाई सजा भुगत ली है उन्हें भी छोड़ा जा सकता है। 70 प्रतिशत दिव्यांगता वाले कैदी जिन्होंने 50 प्रतिशत सजा पूरी कर चुके कैदियों को भी रिहा किया जा सकता है। साथ ही ऐसे कैदी जिनकी स्वास्थ्य बेहद खराब है उन्हें भी छोड़ा जा सकता है।
हालांकि इस योजना में से गंभीर अपराधों जैसे आतंकवाद मानव तस्करी बलात्कार और पोस्ट को से जुड़े मामलों के कैदियों पर इस योजना से बाहर रखा गया था।
इसी बीच हर वर्ष की भांति 15 अगस्त पर कैदियों को सजा से 600 से 700 कैदियों को सजा से छूट दी गई है। इसमें 1 वर्ष का कारावास पूरा कर चुके को 15 दिन 1 से 5 वर्ष 20 दिन और 5 वर्ष से अधिक की सजा पूरी कर चुके लोगों को 25 दिन की छूट दी गई है।
साभार -हिस