Home / National / आंध्र प्रदेश में 2300 करोड़ रुपये से अधिक की 2 सड़क परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी

आंध्र प्रदेश में 2300 करोड़ रुपये से अधिक की 2 सड़क परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति : गडकरी

नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में लगभग 71 किमी लम्बाई की दो सड़क परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं के निर्माण पर करीब 2308.31 करोड़ रुपये खर्च आएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश में एचएएम मोड पर 2 परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज जिन दो परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें चिलकुरु क्रॉस रोड से तुर्पू कनुपुर तक कुल 36.05 किमी की लंबाई के साथ चार लेन एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग के निर्माण के लिए 909.47 करोड़ रुपये और नायडुपेटा (ग्रीनफील्ड्स) से तुर्पु कनुपुर तक कुल 34.881 किलोमीटर की लंबाई के साथ छह लेन के निर्माण के लिए 1398.84 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …