Home / National / हरियाणा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 23 ट्रेन रद्द, 8 के रूट बदले
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

हरियाणा में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 23 ट्रेन रद्द, 8 के रूट बदले

नई दिल्ली, हरियाणा के खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-रोहतक मार्ग पर रविवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया है। इस मार्ग से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि पांच को शॉर्ट टर्मिनेट और आठ को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि परिचालन कारणों से (खरावड़ में मालगाड़ी के पटरी से उतरने) के कारण 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें से 7 अगस्त को यात्रा शुरु करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14323/14324 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 04456 रोहतक-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04425/04426 दिल्ली-नरवाना-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04431/04432 दिल्ली-जाखल-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04089/04084 नई दिल्ली-हिसार/हिसार-जींद विशेष, रेलगाड़ी संख्या 04457/04454 दिल्ली-रोहतक/रोहतक-नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 04461/04462 दिल्ली-रोहतक-दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 14724 भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस, रेलगाड़ी संख्या 04500/04499 रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी विशेष, रेलगाड़ी संख्या 04941 गाजियाबाद -दिल्ली विशेष, रेलगाड़ी संख्या 04909 दिल्ली-पानीपत स्पेशल शामिल हैं।

वहीं 8 अगस्त को यात्रा करने वाली रेलगाड़ी संख्या 04910 पानीपत-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04946 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04424 जींद-दिल्ली स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 04509/04510जाखल-लिधियाना-जाखल विशेष को भी रद्द किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली और रेलगाड़ी संख्या 14732 भटिंड-दिल्ली एक्सप्रेस को रोहतक में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। रेलगाड़ी संख्या 04453 नई दिल्ली-रोहतक स्पेशल को शकूरबस्ती में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। रेलगाड़ी संख्या 14731 दिल्ली-भटिंडा एक्सप्रेस और रेलगाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर ने रोहतक से यात्रा शुरु की।

इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 16032 जम्मूतवी-चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस को जींद-पानीपत-नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस को दिल्ली-पानीपत-जींद, रेलगाड़ी संख्या 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला-पानीपत-जींद, रेलगाड़ी संख्या 14738 तिलक ब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली-सोनीपत-रोहतक होते हुए चलने के लिए डायवर्ट किया गया। वहीं रेलगाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी-कटरा एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत-जींद, रेलगाड़ी संख्या 12137 मुंबई-फर्जपुर पंजाब मेल को नई दिल्ली-पानीपत-जींद, रेलगाड़ी संख्या 12556 भटिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस को बरास्ता हिसार-जाखल-जींद-पानीपत-नई दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया। रेलगाड़ी संख्या 22480 लोहियांखा-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को जींद-पानीपत-नई दिल्ली के रास्ते चलने के लिए डायवर्ट किया गया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *