नई दिल्ली,दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आईएसआईएस के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहसिन अहमद को एक दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने मोहसिन को 6 अगस्त को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया था।
एनआईए ने मोहसिन को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया और सात दिनों की हिरासत की मांग की। कोर्ट ने मोहसिन को एक दिन की एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया। एनआईए के मुताबिक मोहसिन क्रिप्टो करंसी के जरिये सीरिया रकम भेजता था। उस पर आरोप है कि वो नौजवानों को आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता था। उस पर विदेशों से टेरर फंडिंग जुटाने का आरोप है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
