नई दिल्ली, लोकसभा में सोमवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद काकोली घोष ने महंगाई पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि लोग बिना पकाए कच्चा भोजन करने को मजबूर हो जाएं। अपनी बात रखते हुए उन्होंने एक बैंगन को सांकेतिक रूप से कच्चा खाकर दिखाया।
दरअसल, लोकसभा में भोजनावकाश के बाद महंगाई पर चर्चा की शुरुआत हुई। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद काकोली घोष ने कहा कि सरकार लोगों को कच्चा खिलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कच्चा खिलाने से उनका अर्थ यह है कि देश में रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं और लोगों को मजबूर होकर लकड़ी के चूल्हे जलाने पड़ रहे हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
