Home / National / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना
amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना

पटना, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पटना पहुंच गये हैं। रविवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय जायेंगे। इसके बाद वे ज्ञान भवन में भाजपा के कार्यक्रम का संबोधन करेंगे। वह भाजपा के सात मोर्चों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे इस दो दिवसीय बैठक का समापन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री सम्राट चौधरी, रामसूरत राय सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सात मोर्चों की दो दिवसीय बैठक चल रही है। इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को किया था। अमित शाह आज समापन करेंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …