नई दिल्ली, कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की विजय के बाद शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक का नाम बदल दिया गया है। कारगिल सेक्टर में द्रास स्थित प्वॉइंट 5140 का नामकरण ‘गन हिल’ कर दिया गया है।
पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के दौरान अपनी घातक और सटीक गोलाबारी के बल पर भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट ने दुश्मन फौजों के दांत खट्टे कर दिये थे और उनकी रक्षापंक्ति को छिन्न-भिन्न कर दिया था। इस अभियान को जल्द पूरा करने में इसी प्वॉइंट 5140 ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
आर्टिलरी रेजीमेंट की तरफ से आर्टिलरी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल टीके चावला ने द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ पूर्व गनर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने अभियान में हिस्सा लिया था। फायर-एंड-फ्यूरी कोर के जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम सभी आर्टिलरी रेजीमेंटों के पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिन्हें ऑपरेशन विजय में सम्मानजनक उपाधि ‘कारगिल’ प्राप्त हुई है। इस अवसर पर तोपखाने के सेवारत अधिकारी भी उपस्थित थे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
