नई दिल्ली, राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सांसद अधीर रंजन चौधरी को नोटिस भेजा है। इसके साथ आयोग में रंजन चौधरी को 3 अगस्त को पेश होने को कहा है। गुरुवार को आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चिट्ठी लिख कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे अपमानजनक बताया। गुरुवार को विशाखापट्टनम में आयोजित बैठक में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, तेलंगाना, ओडिशा, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मणिपुर और राजस्थान की महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसे आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया।
साभार -हिस