नई दिल्ली,कांग्रेस के चार सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन को मॉनसून सत्र की शेष अवधि में शामिल होने पर रोक लगा दी। ये चारों सदस्य सदन में तख्तियां लेकर महंगाई के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे।
इससे पहले कांग्रेस सदस्यों को चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा था कि वे सदन के अंदर तख्तियां न लहराएं । सदन के बाहर वे तख्तियां लेकर प्रदर्शन करें, सदन के अंदर नहीं।
बिरला ने कांग्रेस सदस्यों के निलंबन के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं।
साभार -हिस
Check Also
ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी मिला न्योता, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत …