नई दिल्ली,कांग्रेस के चार सांसदों को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर रहे कांग्रेस के मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि और टीएन प्रतापन को मॉनसून सत्र की शेष अवधि में शामिल होने पर रोक लगा दी। ये चारों सदस्य सदन में तख्तियां लेकर महंगाई के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे।
इससे पहले कांग्रेस सदस्यों को चेतावनी देते हुए बिरला ने कहा था कि वे सदन के अंदर तख्तियां न लहराएं । सदन के बाहर वे तख्तियां लेकर प्रदर्शन करें, सदन के अंदर नहीं।
बिरला ने कांग्रेस सदस्यों के निलंबन के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं।
साभार -हिस
Check Also
साइबर युद्ध और आतंकवाद जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहे देश : मुर्मु
राष्ट्रपति ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया नई दिल्ली। …