हैदराबाद, हैदराबाद की साइबर अपराध पुलिस ने सुदर्शन चैनल के संचालक सुरेश चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज किया। हुसैनी अलम निवासी निजीकर्मी मो इरफान खान की शिकायत के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है।
साइबर अपराध पुलिस विभाग के एसीपी केवीएम प्रसाद ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सुदर्शन चैनल पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की फोटो से छेड़छाड़ कर उनके माथे पर तिलक लगाकर उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाया गया है। शिकायतकर्ता इरफान खान ने आरोप लगाया कि सुदर्शन चैनल इस प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर धार्मिक सद्भावना को भंग करने का प्रयास कर रहा है। प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर अपराध पुलिस ने सुदर्शन चैनल के संचालक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 469 और 1509 के तहत मामले दर्ज किया गया है।
साभार -हिस