Home / National / तेलंगाना : राज्यभर में दो सप्ताह तक मनेगा स्वतंत्र भारत वज्रोत्सव
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

तेलंगाना : राज्यभर में दो सप्ताह तक मनेगा स्वतंत्र भारत वज्रोत्सव

हैदराबाद, राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व महान नेताओं के बलिदान की जानकारी वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए ‘स्वतंत्र भारत वज्रोत्सव द्वि सप्तम’ कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि राज्यभर में आगामी 15 अगस्त से सप्ताह पहले और बाद में सप्ताहभर कार्यक्रम ‘स्वतंत्र भारत वज्रोत्सव द्वि सप्ताह’ के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत राज्यभर में देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन करने तथा घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, पाठशालाओं से लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए खेल, भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री केसीआर अपने आवास प्रगति भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार राज्य के मंडल, जिला स्तर पर ‘फ्रीडम रन’ का भी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान के निर्माताओं की आशाओं के अनुरूप भारत को और गुणात्मक रूप से विकसित करने की जरूरत है। लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष व संघीय भावनाओं को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी देश के सभी नागरिकों पर है। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों, सभी सरकारी वाहनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने को कहा है। इसी प्रकार सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घरों व शॉपिंग माल्स, स्टार होटलों तथा मुख्य चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर जोर दिया। उन्होंने सरकार के कार्यक्रमों में पुलिस सहित सभी सरकारी विभागों को भाग लेने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मीडिया संस्थाओं से भी इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया।
केसीआर ने इस कार्यक्रम लिए 1.20 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज तैयार करने के लिए गद्वाल, नारायणपेट, सिरिसिल्ला, पोचमपल्ली, भुवनगिरी, वरंगल आदि जिलों में कार्यरत बुनकरों को काम देने के निर्देश दिये।राज्य सरकार के सभी विभागों से 15 दिन से संबंधित कार्यक्रमों का सूची तैयार करने को कहा है। उन्होंने सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायकों से लेकर सरपंच तक के सभी जनप्रतिनिधियों तथा सभी सरकारी उच्च अधिकारियों को अपने लेटर पैड्स पर राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर छापने का सुझाव दिया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी मिला न्योता, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर करेंगे प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *