नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) का मतलब है ‘नो डाटा अवेलेबल’ हो गया है। यह सरकार सच को छुपाना चाहती है। विपक्ष की ओर से मांगे गए किसी भी आंकड़े को यह सरकार साझा नहीं करती है।
राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए लोगों, किसान आंदोलन में किसानों की मौत, मॉब लिंचिंग, पत्रकारों की गिरफ्तारी, सहित किसी मुद्दे पर कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं करा रही है। राहुल ने कहा कि सरकार कोई आंकड़ा साझा करना नहीं चाहती है ताकि जरूरी मुद्दों पर जवाब देना न पड़े।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने रेल यात्रा में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म करने के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि इस सरकार के पास अपने पूंजीपति मित्रों के करोड़ों रुपये माफ करने के लिए पैसे हैं लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं।
साभार -हिस