चंडीगढ़, पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर में बुधवार सुबह से अपराधियों के साथ चल रही पुलिस की मुठभेड़ में एक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर है। इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों के साथ एक निजी टीवी चैनल के कैमरामैन के घायल होने की भी सूचना है। करीब छह घंटे से दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।
जिस जगह पर एनकाउंटर चल रहा है, वह भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब नौ किलोमीटर भारतीय सीमा में है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव अमृतसर पहुंच गए हैं।
अटारी बॉर्डर से नौ किलोमीटर दूर होशियार नगर में बुधवार सुबह करीब दस बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। दो शार्प शूटर जगरूप रूपा, मनप्रीत मन्नू और उसके साथियों के साथ पुलिस की फिलहाल मुठभेड़ चल रही है। तीसरे गैंगस्टर की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मारा गया गैंगस्टर कौन है, अभी यह भी साफ नहीं है।
इन सभी के पाकिस्तान भागने का शक था। बताया जाता है कि इसी इरादे से ये बॉर्डर के इलाके में ठहरे हुए थे। एसएचओ सुखबीर सिंह ने मुठभेड़ जारी रहने की पुष्टि की है। ये आतंकवादी हैं या गैंगस्टर, फिलहाल साफ नहीं है।
साभार -हिस