श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कश्मीर घाटी में 9 स्थानों पर छापेमारी की है। श्रीनगर में 4 स्थानों और पुलवामा जिले में 5 स्थानों में छापेमारी जारी है।
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी इस साल मई में लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट के 4 आतंकियों के पास से 15 पिस्तौलों, 30 मैगजीन, 300 राउंड और 1 साइलेंसर की बरामदगी के सिलसिले में है।
इससे पहले मंगलवार को नारको टेरर फंडिंग मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बारामुला जिले में कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी और इस खेप की बिक्री से मिले पैसों से टेरर मॉड्यूल, अलगाववादी, ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) तथा मारे गए दहशतगर्दों के परिवारों को मदद के सबूत हाथ लगे हैं। छापे में जांच एजेंसी को डिजिटल सबूत के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई अन्य जांच एजेंसी के रडार पर हैं।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए जम्मू पुलिस द्वारा विकसित सुरागों पर मिलकर काम कर रही है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
