कुलगाम, कुलगाम जिले के काजीगुंड के बदरगुंड इलाके में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में अमरनाथ यात्रा पर आए कम से कम 20 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरगुंड क्रॉसिंग पर अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस को एक टिप्पर डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 तीर्थयात्री घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि 20 घायल तीर्थयात्रियों में से 18 को मामूली चोटें आई हैं। दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। बाकी 18 घायलों का उपचार काजीगुंड उपजिला अस्पताल में किया गया है। घायलों की पहचान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
साभार -हिस
Check Also
राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …