नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो सोने की तस्करी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कस्टम अधिकारियों ने उसके पास से 1080 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बरामद किए हैं। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल कस्टम विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कस्टम के ज्वॉइंट कमिश्नर प्रवीण कुमार बाली ने आज बताया कि दोनों आरोपित ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उन्हें शक के आधार पर रोका गया और पूछताछ की गई। जब उनके सामान की तालाशी ली गई तो उन्हें कुछ नहीं मिला। जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई तब उनके पास से सोने के दो चेन, दो ब्रासलेट, चार रिंग और एक कड़ा बरामद किया गया।
साभार -हिस