पुंछ, पुंछ जिले के दल्लान सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक कुली (पोर्टर) घायल हो गया है।
यह घटना करीब एक बजे हुई। घायल पोर्टर दिगवार मुर्दियाला निवासी तनवीर हुसैन को पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पोर्टर ने बारूदी सुरंग पर कदम रखा था या विस्फोट किसी अन्य कारण से हुआ।
साभार -हिस
Check Also
राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …