नई दिल्ली,विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मंगलवार को ईरानी विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री डॉ. अली बघेरी कानी से फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने चाबहार बंदरगाह पर प्रगति सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न तत्वों पर चर्चा की।
विदेश सचिव ने साझा अवसरों और चुनौतियों का समाधान करने में ईरान के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि भारत और ईरान मध्य एशिया सहित क्षेत्र के लिए एक ट्रांजिट हब के तौर पर चाबहार पोर्ट के विकास में सहयोग कर रहे हैं। भारत के लिए चाबहार पोर्ट बेहद अहम है। इस पोर्ट के जरिए भारत पाकिस्तान को बायपास करते हुए अफगानिस्तान और ईरान सहित मध्य एशिया के देशों तक पहुंच सकता है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
