पटना, अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध के बीच बिहार में सोमवार को राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली दिल्ली तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने समय से खुलेगी। दोनों ट्रेनों का परिचलन आज दिल्ली के लिए किया जाएगा। शुक्रवार से ही दोनों ट्रेनों को रद्द रखा गया है। राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली 12309 राजधानी एक्सप्रेस और 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सोमवार यानि आज चलाई जाएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली दिल्ली तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अपने समय से आज खुलेगी। ताकि जहां-तहां फंसे यात्री अपने अपने जगह पर पहुंच जाये। उन्होंने बताया कि दुर्ग जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और राजेन्द्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस के खुलने की अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है लेकिन स्थिति सामान्य होते ही इसपर विचार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अग्निपथ को लेकर चल रहे विरोध के बीच बिहार में पिछले चार दिनों से रेल परिचालन पूरी तरह ठप है। इस बीच सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए इन दोनों ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिये जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। छात्र आंदोलन के कारण चारों दिनों से यात्री जहां-तहां रूके हुए थे। रेल सेवाओं को रोकने के कारण लाखों यात्री बीच रास्ते में फंस गए या फिर उन्हें यात्रा पूरी करने में भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
इधर रेलवे ने सोमवार को आहूत भारत बंद के कारण देश भर में 539 ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। रद्द की जाने वाले ट्रेनों में 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किये जाने की सूचना है।
साभार -हिस
Check Also
अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …