नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशभर में 75 हजार स्थानों पर योग दिवस मनाने का फैसला किया है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 जून को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। क्योंकि हम स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में हैं इसलिए भाजपा कल इसे एक व्यापक और विराट स्वरूप में आयोजित करने जा रही है। 75वां वर्ष है इसलिए 75,000 हजार स्थानों पर कल भाजपा द्वारा योग दिवस मनाया जाएगा।
त्रिवेदी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं और वह मैसूर में 15 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कल नोएडा स्टेडियम में योग दिवस के उपलक्ष्य में योग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने के बाद 27 सितंबर, 2014 को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में रखा था।
त्रिवेदी ने कहा कि यह हमारी कूटनीतिक सफलता का भी इतना बड़ा प्रमाण था कि 193 में से 177 देश इसके समर्थक नहीं अपितु इसके सह प्रस्तावक बने थे।
साभार -हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …