श्रीनगर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनआईए की छापेमारी अभी भी जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के बारामूला और श्रीनगर जिलों में छापेमारी कर रही है। एनआईए ने उधमपुर जेल में बंद बारामूला के पुराने शहर स्थित जहूर अहमद मल्ला के निवास पर छापा मारा है। इसके अलावा ख्वाजाबाग बारामूला में मेहराज दीन भट और दीवान कॉलोनी निवासी पहलगाम स्थित होटल हिल्टन के मालिक फिरोज अहमद शेख, खालिद शेख, जहूर शेख के निवास में छापेमारी की जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद आगे की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।
साभार -हिस
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …