पटना, बिहार में कई महीनों से थमी कोरोना की रफ्तार अब तेज होने लगी है। बिहार की राजधानी पटना में एक दिन में 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। विभाग की ओर से यह पता लगाया जा रहा है कि एक दिन में संक्रमित पाये गये 30 लोग पटना के किस क्षेत्र से हैं।
2022 में अब तक इतनी संख्या में कोरोना के संक्रमित नहीं मिले थे। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक तो शनिवार को पोर्टल पर 30 नए मामले दर्ज किये गए हैं। अब इसका पता लगाया जा रहा है कि यह मामले कहां से आए हैं। यह कौन लोग हैं जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बिहार में कोरोना नियंत्रण में था।
हर दिन 10 या उससे कम मामले पूरे राज्य में आ रहे थे। 24 घंटे में राज्य में कुल 10 मामले आए थे। इसमें गोपालगंज में एक, जमुई में एक, कैमूर में एक, नालंदा में एक, पटना में 4 और सुपौल के साथ सीतामढ़ी में एक-एक नए मामले आए। शुक्रवार को 24 घंटे में 72607 सैंपल की जांच हुई थी।संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था और कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था। 24 घंटे के अंदर पटना में 30 नए संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।
जून माह में कोरोना के आये मामलों की संख्या
11 जून- 30 मामले
8 जून- 12 मामले
10 जून- 4 मामले
9 जून- 7 मामले
7 जून- 8 मामले
6 जून- 3 मामले
साभार-हिस
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …