-
उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग
रांची, भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान रांची स्थित डेली मार्केट में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी भी की। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये। पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोटें लगीं। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। पत्थरबाजी में डेली मार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। सिटी एसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
