मुंबई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया के मानहानि के मुकदमे में मुंबई की सेशन कोर्ट ने शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को आज नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में संजय राऊत को 4 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
किरीट सोमैया ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी पत्नी ने 9 मई को मुलुंड के नवघर पुलिस स्टेशन में संजय राऊत के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की थी। जब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं किया गया तो उन्होंने मुंबई के सेशन कोर्ट में संजय राऊत के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा किया था। इसी मामले में आज कोर्ट ने संजय राऊत को 4 जुलाई को अदालत में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि संजय राऊत ने किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया के युवक प्रतिष्ठान पर मीरा-भायंदर इलाके में शौचालय बनाने के काममें 100 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाया था। इस मामले में किरीट सोमैया का कहना है कि शौचालय निर्माण का काम कुछ करोड़ का था, फिर 100 करोड़ रुपये का घोटाला किस तरह हो सकता है। किरीट सोमैया ने कहा था कि संजय राऊत झूठा आरोप लगाकर उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम कर रहे हैं।
साभार-हिस