नई दिल्ली, केरल स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (एनएआरआईपी) को नैदानिक प्रयोगशाला सेवाओं के लिए एनएबीएल की मान्यता मिल गई है। राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान आयुष मंत्रालय के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों में से एक है। अपनी नैदानिक प्रयोगशाला सेवाओं के लिए एनएबीएल मान्यता प्राप्त करने वाला सीसीआरएएस के तहत यह पहला संस्थान है।
आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के रूप में, इस मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से जारी वैज्ञानिक डेटा वैज्ञानिक समुदायों के बीच इसकी सटीकता और विश्वास प्रदान करता है। अधिकारियों के अनुसार, एक वर्ष में राष्ट्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की ओपीडी सेवाओं में भाग लेने वाले लगभग 80 हजार व्यक्तियों की बड़ी संख्या को देखते हुए मान्यता महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं, आउटरीच चिकित्सा शिविरों आदि पर काम करने वाले वैज्ञानिक समुदायों के सदस्य भी मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से लाभान्वित होते हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
