नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट स्थित तीन मंजिला इमारत में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे 80 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2.54 बजे सूचना मिली कि लाजपत नगर मार्केट स्थित तीन मंजिला इमारत में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर में लगे बिजली के पेनल बोर्ड में लगी।
देखते ही देखते आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। दमकल विभाग के अनुसार, ग्राउंड एवं प्रथम तल पर एक्सिस बैंक का ऑफिस है। जबकि दूसरे और तीसरे तल पर वेस्टीज कंपनी का ऑफिस है। दमकलकर्मियों ने वेस्टीज कंपनी से 50 लोग जबकि एक्सिस बैंक से 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
