नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव पद पर भरत सिंह चौहान को 15 अगस्त तक रहने की अनुमति दे दी है। जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि 2 जुलाई से 10 अगस्त तक 44वें वर्ल्ड चेस ओलंपियाड का आयोजन होना है। इसे देखते हुए कोर्ट ने भरत सिंह चौहान को चेस फेडरेशन के सचिव पद पर काम करने की अनुमति दे दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस नाजमी वजीरी की अध्यक्षता वाली बेंच ने 2 जून को ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव पद पर भरत सिंह चौहान के चुनाव पर रोक लगा दी थी। इस पर रविंद्र डोंगरे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि स्पोर्ट्स कोड के मुताबिक नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन का सचिव अगर दूसरी बार चुनाव लड़ता है तो उसे जीतने के लिए कम से कम दो तिहाई बहुमत चाहिए। याचिका में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन का इस संबंध में 20 सितंबर, 1975 के दिशानिर्देश का जिक्र किया गया था।
डोंगरे की याचिका में कहा गया था कि पिछले 17 वर्षों से भरत सिंह चौहान ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के मैनेजिंग कमेटी का हिस्सा रहे हैं। भरत सिंह चौहान 2005 से लेकर 2011 तक फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रहे। 2011 से लेकर 2013 तक वे चेस फेडरेशन के सचिव रहे। 2013 से लेकर 2017 तक वे चेस फेडरेशन के सीईओ रहे। 2017 से लेकर 2021 तक वे चेस फेडरेशन के सचिव रहे। याचिका में कहा गया था कि भरत सिंह चौहान को लगातार दूसरी बार सचिव निर्वाचित होने के लिए कम से कम दो तिहाई वोट चाहिए। 2021 में हुए चुनाव में भरत सिंह चौहान को कुल 64 वोटों में से केवल 35 वोट मिले जो दो तिहाई से कम है।
साभार-हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …