नई दिल्ली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा की कट्टर सोच के चलते दुनिया में भारत की छवि धूमिल हो रही है।
खड़गे ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा की कट्टरता के लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर शर्मिंदा किया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा इससे पहले भी अपनी कट्टर छवि दिखा चुकी है। खड़गे ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उस रैली का जिक्र किया जिसमें ‘गोली मारो’ के नारे लगे थे। खड़गे ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या ‘गोली मारो’ वाला बयान भी एक ‘फ्रिंज’ तत्व ने दिया था? उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद के प्रति कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी का इस्लामिक देशों में खासकर खाड़ी देशों में कड़ा विरोध है। जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि भारत सभी धर्मों का आदर करता है। इस तरह की टिप्पणियां सरकार के विचार नहीं हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
साभार-हिस
Check Also
राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …