Home / National / ममता की सभा में बीमार पड़ी युवती, भाषण छोड़ पानी की बोतल लेकर दौड़ पड़ीं दीदी

ममता की सभा में बीमार पड़ी युवती, भाषण छोड़ पानी की बोतल लेकर दौड़ पड़ीं दीदी

कोलकाता,दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दोपहर के समय अलीपुरद्वार में हजारों की संख्या में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं के एक बड़े सम्मेलन को संबोधित किया है। यहां तेज धूप की वजह से कार्यक्रम में मौजूद दो महिलाओं समेत तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंच की दाहिनी और बैठी एक लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी थी। घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री सभी को संबोधित कर रही थीं। युवती पर नजर पड़ते ही सीएम खुद पानी की बोतल लेकर भागती हुई उसके पास जा पहुंची और उसे पानी पिलाया। युवती की पहचान मुस्कान परवीन के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री की सभा में तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी है जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। मुख्यमंत्री जब संबोधन कर रही थी तब मुस्कान परवीन की तबीयत बिगड़ी। उस पर नजर पड़ते ही ममता ने अपना संबोधन रोक दिया और पानी की बोतल लेकर उसके पास गईं, पानी पिलाया और उसे बैठाकर बात की। बताया गया है कि वह अलीपुरद्वार के बीरपारा इलाके की रहने वाली है। तेज धूप की वजह से वह गिर पड़ी थी।
इसी तरह से अलीपुरद्वार के दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत उत्तर मस्जिद थाना क्षेत्र के रहने वाले नगेंद्र रॉय और कार्तिका चाय बागान इलाके की रहने वाली आभा बारीक भी धूप की वजह से बेहोश होकर गिर पड़े थे।मुस्कान के पास ममता बनर्जी पहुंची थी उन्होंने उसे धीरज बंधाते हुए यह भी कहा कि आप तृणमूल के लिए आई हैं तो निश्चित तौर पर पार्टी आपका ध्यान रखेगी। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों से उसकी आंखों पर पानी डालने की भी सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अलीपुरद्वार में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से धूप में खड़ा होना बेहद मुश्किल है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। उसी में उक्त तीनों लोग भी सुबह से ही पहुंचे हुए थे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

साइबर युद्ध और आतंकवाद जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहे देश : मुर्मु

राष्ट्रपति ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया ​नई दिल्ली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *