देहरादून, उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार कल्पना सैनी ने मंगलवार को विधानसभा में दिग्गजों के साथ अपना नामांकन पत्र भरा। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत तमाम प्रमुख लोग उपस्थित थे।
उन्होंने अपना नामांकन विधानसभा सचिव कार्यालय में दिया। नामांकन में प्रस्तावक के रूप में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत करते हुए कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और वह इस विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरेगी।
अध्यापन कार्य से जुड़ी रही हैं कल्पना सैनी-
कल्पना सैनी का जन्म एक अक्टूबर 1959 को हरिद्वार शिवदासपुर-तेलीवाला में हुआ। उनके पिता पृथ्वी सिंह विकसित और माता कमला देवी सैनी परिवार के रहे हैं। मेरठ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षित संस्कृत शोध धारक डॉ. कल्पना सैनी मात्र 31 साल की उम्र में 1990 से संघ से जुड़ीं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया और 1995 रुड़की में पार्षद बनी। संगठन के लिए निरंतर प्रयासरत डॉ. कल्पना सैनी पिछड़े वर्ग के अच्छे नेताओं में शामिल है। उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
इसका कारण संख्या बल न होने के कारण कांग्रेस द्वारा नामांकन न कराया जाना है लेकिन औपचारिकता के रूप में एक जून को नामांकन पत्रों की जांच तथा तीन जून को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 10 जून को की जाएगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल समेत भारी संख्या में विधायक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साभार-हिस
Check Also
भाजपा ने दिल्ली सरकार की डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना पर उठाया सवाल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भजापा) ने दलित छात्रों के लिए आज घोषित दिल्ली सरकार …