नई दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा 26 मई की सुबह शुरू किया गया ऑपरेशन रात भर चलने के बाद आज सुबह दोबारा शुरू हुआ । इस बीच बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने पांच और पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त कर लिया और हरामी नाला के क्षैतिज चैनल से एक और पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा।
दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि पाकिस्तानी मछुआरे को घेरने और पकड़ने के लिए तलाशी दल ने पीछा करने के दौरान तीन राउंड फायर भी किये। अब तक बीएसएफ भुज ने तीन पाकिस्तानी मछुआरों को धरदबोचा है और नौ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है।
जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई और नौकाओं से मछली, मछली पकड़ने के जाल और अन्य उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल इलाके की सघन तलाशी अभी भी जारी है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
