कोलकाता, लंबे समय से सिलीगुड़ी और ढाका के बीच रेल सेवा शुरू करने की मांग अब पूरी होने जा रही है। रेलव ने भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा शुरू करने क तिथि निश्चित कर दी है। न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच मिताली एक्सेप्रेस ट्रेन 1 जून से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के रेल मंत्री इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच रेल सेवा शुरू करने की लंबे समय से मांग चल रही थी। इसी सिलसिले में रेल विभाग ने दोनों देशों के बीच रेल सेवा शुरू करने की पहल की। जिसके बाद न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका तक का ट्रायल रन भी किया गया। अब 1 जून से मिताली एक्सप्रेस ट्रेन जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका तक का सफर शुरू करने जा रही है। इस ट्रेन के लिए टिकट के आरक्षण की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बुधवार का पहला टिकट भी न्यूजलपाईगुड़ी रिजर्वेशन काउंटर से एक यात्री ने लिया। रेलवे के अनुसार मिताली एक्सप्रेस भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और यह ट्रेन रात 10:30 बजे बांग्लादेश के ढाका पहुंचेगी। मिताली एक्सप्रेस भारतीय सीमा के अंतिम स्टेशन हल्दीबाड़ी पर 10 मिनट के लिए रुकेगी। वहीं बांग्लादेश सीमा पर आखिरी स्टेशन चिलाहाटी में रुकेगी। जानकारी के अनुसार 1 जून को भारत और बांग्लादेश देशों के रेल मंत्री संयुक्त रूप से वर्चुअली मिताली एक्सप्रेस काे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
साभार-हिस
Check Also
राजनीति अपने विचारों को लागू करने का सबसे शानदार माध्यम बन सकती, युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी प्रेरणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के युवाओं को राजनीति में आने …