रांची। विद्युत मंत्रालय के संचार के अनुरूप एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने आज योगदा गर्ल्स स्कूल और मारवाड़ी गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा 2022 पर कार्यक्रम आयोजित किया।
‘स्वच्छ भारत मिशन’ के एक भाग के रूप में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य स्वच्छता पहल करना और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने में योगदान करने के लिए स्वच्छता के लिए जन आंदोलन को मजबूत करना है।
उपरोक्त उद्देश्य के अनुरूप, स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब द्वारा प्रत्येक स्कूल की लगभग 40 छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन, साबुन, डेटॉल, लिक्विड सोप और वाइपर कपड़े से युक्त एक स्वास्थ्य किट वितरित की गई। इसके अलावा, स्कूलों को झाड़ू, ब्लीचिंग पाउडर, फिनाइल, वाशिंग पाउडर, वाइपर आदि जैसी स्वच्छता सामग्री भी प्रदान की गई।
श्रीमती महुआ मजूमदार, अध्यक्ष, स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया और स्वच्छता, स्वच्छता, नियमित रूप से हाथ धोने और गैर-प्लास्टिक पर्यावरण के अनुकूल बैग के उपयोग के महत्व पर विचार किया।
इस अवसर पर श्रीमती संचिता कोनार, उपाध्यक्ष, श्रीमती स्मिता विल्सन, कोषाध्यक्ष, श्रीमती संगौरी दत्ता, महासचिव, श्रीमती रेशमा बेहरा, श्रीमती अपूर्वा द्विवेदी, श्रीमती विशाललक्ष्मी और श्रीमती मनसा वर्मा जैसी वरिष्ठ समिति सदस्य भी उपस्थित थे।
श्री डी.आर. योगदा बालिका विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम में सिंह, सचिव हर्ष और श्रीमती अपर्णा सिन्हा, प्राचार्य उपस्थित रहीं. मारवाड़ी राजकीय बालिका विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम में प्राचार्य श्री आशीष कुमार उपस्थित थे।
स्वयंसिद्ध लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोल माइनिंग की पहल की सभी ने बहुत सराहना की ।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …