-
पूरे प्रकरण की जांच के दिए आदेश
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अचानक पूरी टीम के साथ मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम पर छापा मारा, जहां से 16.40 करोड़ रुपये की एम्सपायर्ड दवाएं मिलीं। उप मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों से एक-एक पाई की वसूली करवाएंगे।
उप मुख्यमंत्री पाठक एक आईएएस अधिकारी के साथ छापा मारने पहुंचे थे। वहां उन्होंने वीडियोग्राफी भी करवाई। इसके साथ ही मौके से सभी सबूत की रिकार्डिंग करवाई गयी और कागजात जब्त करवाये। इतनी मात्रा में एक्सपाइरी दवाओं को देखकर उप मुख्यमंत्री भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जनता का यह पैसा ऐसे बर्बाद नहीं होने दूंगा। बर्बाद हुए एक-एक पैसे की वसूली करवाउंगा। उन्होंने तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छापे के दौरान सभी पुख्ता सबूत भी तैयार करवाए, जिससे दोषी बचकर न निकल सके।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
