Home / National / हरिद्वार धर्म संसद मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को मिली तीन महीने की जमानत
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

हरिद्वार धर्म संसद मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को मिली तीन महीने की जमानत

नई दिल्ली, हरिद्वार में धर्म संसद में भड़काऊ भाषण के मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को तीन महीने की अंतरिम जमानत दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जितेंद्र नारायण त्यागी ज़मानत के दौरान कोई विवादित बयान नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 12 मई को वसीम रिजवी की जमानत अर्जी पर उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया था। जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच ने रिज़वी को नसीहत दी थी कि आखिर माहौल खराब करने की ज़रूरत क्या है। शांति से सब साथ रहकर ज़िंदगी का आनंद लें।

दरअसल, 17 से 19 नवंबर को हरिद्वार में धर्म संसद में वसीम रिजवी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इस मामले में यति नरसिंहानंद को भी गिरफ्तार किया गया था। यति नरसिंहानंद को जमानत मिल चुकी है जबकि वसीम रिजवी जेल में ही बंद हैं। बता दें कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल को उत्तराखंड के रुड़की में होनेवाले धर्म संसद के लिए राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि भड़काऊ भाषण पर लगाम नहीं लगी तो उच्च अधिकारियों को जिम्मेदार माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद धर्म संसद आयोजित नहीं हो पाई थी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …