-
पार्टी के गिरते जनाधार के पुनरुद्धार का तैयार करेंगी खाका
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ओडिशा में पार्टी के डैमेज कंट्रोल करने के लिए ओडिशा आने वाली हैं. हालांकि उनके दौरे की तारीख निश्चित नहीं है. यह जानकारी आज राज्य पार्टी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने देते हुए कहा कि वह ओडिशा की दौरा करेंगी और राज्य में पार्टी के ढहते जनाधार के पुनरुद्धार का खाका तैयार करेंगी. नई दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए पटनायक ने कहा कि उनकी यात्रा की सही तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. पता चला है कि पटनायक ने नई दिल्ली में पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने के दौरान प्रियंका से अलग से मुलाकात की थी. इस दौरान पटनायक ने एआईसीसी सचिव के साथ किसानों, राजनीति, आर्थिक, सामाजिक न्याय और बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी. पटनायक ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस ब्रजराजनगर उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी और चुनाव जीतेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
