नई दिल्ली, केरल में 27 मई को मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून पहुंच चुका है। 27 मई के आसपास मानसून केरल में दस्तक दे सकता है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में मानसून की गति और प्रगति से लगता है कि यह 27 मई तक केरल में पहुंच जाएगी।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते तापमान के सवाल पर जेनामणि ने बताया कि सोमवार को तापमान 41-42 डिग्री रहेगा। अलबत्ता आगामी दो-तीन दिनों तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। पश्चिमी विछोभ के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। लेकिन उसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
