Home / National / बुद्ध पूर्णिमा पर योगी मंत्रिमंडल को मिलेगा ‘मोदी मंत्र’

बुद्ध पूर्णिमा पर योगी मंत्रिमंडल को मिलेगा ‘मोदी मंत्र’

  • कुशीनगर और लुंबिनी भ्रमण के बाद योगी सरकार के मंत्रियों से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर और लुंबिनी का भ्रमण करने के बाद योगी सरकार के मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। योगी सरकार को ‘मोदी मंत्र’ मिलेगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह मंत्र न सिर्फ 2024 के लिहाज से काफी अहम होगा बल्कि 2027 में योगी की पुन: वापसी में भी मील का पत्थर साबित होगा।
केन्द्र की सत्ता हो या उत्तर प्रदेश की, अब भाजपा केवल विपक्ष को निशाने पर लेकर वापसी नहीं कर सकती। अब उसे अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा। जनता के बीच खरा उतरना होगा। ऐसी तमाम चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए, इसका हुनर प्रधानमंत्री मोदी को बखूबी आता है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में बार-बार वापसी करने वाले मोदी अपने अनुभवों के आधार पर योगी मंत्रिमंडल का मार्गदर्शन करेंगे। योगी सरकार के साथ उनकी यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को देर शाम योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे। उनकी यह मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगी।
माना जा रहा है कि बैठक में संगठन और सरकार के बीच तालमेल बना रहे, इस विषय पर भी मंथन होने की पूरी संभावना है। उप्र में भाजपा के नये अध्यक्ष की तलाश जारी है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के मंत्री बनने के बाद से भाजपा को नये चेहरे की तलाश है। इस अहम मुलाकात में एक तरफ जहां योगी के मंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार और संगठन से जुड़े तमाम विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी का उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक ही दिन में भगवान बुद्ध की जन्मस्थली और निर्वाण स्थली पर जाकर देश के साथ ही दुनिया को भी संदेश दिया है। दुनियाभर में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को संदेश है कि भारत से ही दुनिया को शांति का संदेश गया है। भारत से ही दुनिया को प्रकाश मिल सकता है। दो देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूती मिली है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा। यह प्रदेश के लिए बेहतर संकेत है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *