बारामूला, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को बारामूला के हिलटाप चेरदारी में नाके के दौरान एक आतंकी व उसके सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया आतंकी व उसका सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित हैं।
आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने सेना की 46 आरआर, सीआरपीएफ की 53 बटालियन और एसएसबी की दूसरी बटालियन के जवानों के साथ मिलकर हिलटाप चेरदारी के पास नाका लगाया। इस दौरान जवानों ने दो युवकों को संदिग्धावस्था में आते देख रूकने को कहा। दोनों युवकों ने वापस भागने का प्रयास किया, लेकिन नाके पर तैनात सतर्क जवानों ने दोनों युवकों को पीछा करके कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान आशिक हुसैन लोन पुत्र गुलाम नबी लोन निवासी हैदर मोहल्ला बारामूला और उजैर अमीन गनई पुत्र मोहम्मद अमीन गनी निवासी बारामूला के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आशिक हुसैन लोन के कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल की मैगजीन, 9 एमएम पिस्तौल के 08 लाइव राउंड और 2 एचई 36 ग्रेनेड बरामद किए गए, जबकि उजैर अमीन गनी के पास से 2 यूबीजीएल ग्रेनेड मिले।
इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि बारामूला और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से ये अवैध हथियार प्राप्त किए थे। दोनों लश्कर-ए-तैयबा के एक विदेशी आतंकी के साथ लगातार संपर्क में थे और उसने ही इन्हें हथियार देते करते हुए टार्गेट किलिंग का जिम्मा सौंपा था। दोनों से आगे की पूछताछ जारी है।
साभार-हिस