मुंबई, महाराष्ट्र के धुले जिले में 89 तलवार और एक खंजर की बरामदगी की जांच जिला पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर मुंबई-आगरा हाईवे पर बुधवार की सुबह 7 बजे सोंगीर पुलिस ने एक कार से 89 तलवारें और एक खंजर बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक, शेख इलियास शेख लतीफ, सैयद रहीम और कपिल विष्णु दाभाडे को गिरफ्तार किया है। जब्त कार तथा तलवारों की कीमत तकरीबन 7 लाख 13,600 रुपये आंकी गई है। यह तलवारें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से जालना भेजी गई थी। पुलिस ने बताया कि यह मामला राजस्थान से जुड़ा है। इसी वजह से इसकी जांच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पाटिल ने क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।
इसी बीच भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि राजस्थान से इतनी बड़ी मात्रा में जालना जिले से तलवार भेजने की गहन छानबीन की जानी चाहिए। कदम ने कहा कि कहीं यह तलवारें राज्य में दंगा भडक़ाने की साजिश के तहत तो नहीं भेजी गई हैं, इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
