नई दिल्ली, सेंटर फॉर नरेंद्र मोदी स्टडीज (सीएनएमएस) और चंद्रशेखर सेंटर फॉर एप्लाइट पॉलिटिक्स (सीसीएपी) की ओर से 20 अप्रैल को सायं 5-15 बजे वैश्विक महामारी के बावजूद भारत की स्थिरता और विकास विषयक संगोष्ठी होने जा रही है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन इंडिया इंटनेशनल सेंटर के सेमीनार हाल में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्म्द खान करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के संदर्भ में इस आयोजन के अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय होंगे।
उक्त जानकारी मंगलवार को सीसीएपी की ओर से युवा भारत ट्रस्ट के सचिव एच एन शर्मा और सीएनएमएस के अध्यक्ष प्रो. जसीम मोहम्म्द ने दी है। पर्यावरणविद् डॉ. गोपाल कृष्ण संगोष्ठी का आधार पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा, शिक्षाविद् दिलीप शर्मा, युवा भारत ट्रस्ट के अध्यक्ष पी एस प्रसाद आदि सम्बोधित करेंगे।
साभार-हिस