बोंगाईगांव (असम), खुफिया इनपुट के आधार पर बंगाईगांव पुलिस त्रिपुरा से तीन जिहादियों को गिरफ्तार बंगाईगांव लेकर पहुंची है। बंगाईगांव पुलिस थाने में जिहादियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी) नामक समूह के सदस्य पिछले डेढ़ महीने से बंगाईगांव जिला के योगीघोपा क्षेत्र के अभयापुरी में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तार जिहादियों की पहचान अब्दुल कासेम, हामिद अली, इमरान हुसैन के रूप में की गई है। बंगाईगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया कि तीनों जिहादी जनवरी, फरवरी में बंगाईगांव जिला के योगीघोपा इलाके में डेरा डाले हुए थे।
योगीघोपा पुलिस थाने में दर्ज केस नंबर 56/22 के आधार पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के यात्रापुर पुलिस स्टेशन ने रविवार को तीनों जिहादियों को बंगाईगांव पुलिस को सौंप दिया। जिहादियों को त्रिपुरा में गत 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आज जिहादियों को स्वास्थ्य जांच के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ कररही है।
उल्लेखनीय है कि बरपेटा जिला से भी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक जिहादियों को गिरफ्तार किया है। इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।
साभार-हिस