Home / National / कोविड से 40 लाख मौतें, हर पर चार लाख मुआवजा दे सरकार: राहुल गांधी
rahul gandhi

कोविड से 40 लाख मौतें, हर पर चार लाख मुआवजा दे सरकार: राहुल गांधी

नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिका के अखबार न्यूयार्क टाइम्स के समाचार का हवाला देते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि सरकार की लापरवाही से कोविड के दौरान 40 लाख लोगों की मौत हुई। सरकार को कोविड महामारी से मारे गए लोगों के हर परिजन को चार लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए।

न्यूयार्क टाइम्स का समाचार है कि भारत सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोविड मौतों के आंकड़ों को सार्वजनिक करने के प्रयासों पर रोक लगा रही है। राहुल ने इस समाचार का स्क्रीनशॉट साझा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फर्ज निभाइये, मोदी जी – हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दीजिए।”

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड मौतों के आंकड़े एकत्र करने से जुड़े तरीके पर सवाल उठाए हैं। मंत्रालय का कहना है कि हर देश के लिए एक प्रक्रिया नहीं हो सकती। विशेषकर भारत जैसे देश के लिए जहां इतनी बड़ी आबादी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

Mahalakshmi महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *