मुंबई, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर पाटनकर की पार्टनरशिप श्रीजी होम कंपनी में 29 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने का आरोप लगाया है। सोमैया ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय तथा कंपनी मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा की है। मामले से संबंधित सबूत बहुत जल्द वे संबंधित विभाग में सौंप देंगे।
किरीट सोमैया ने शुक्रवार को कहा कि श्रीजी होम कंपनी में 29 करोड़ 62 लाख 29 हजार 320 रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार श्रीधर पाटनकर इस कंपनी में भागीदार हैं। श्रीजी होम में दो चरणों में मनी लॉन्ड्रिंग हुई। किरीट सोमैया ने बताया कि श्रीजी होम कंपनी का कार्यालय बांद्रा में है। श्रीजी होम ने शिवाजी पार्क क्षेत्र में कैटरिंग कॉलेज के सामने एक भवन बनाया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि इसमें काले धन का इस्तेमाल किया गया। सोमैया ने आरोप लगाया कि कंपनी में पहले 5 करोड़ 86 लाख रुपये और फिर 23 करोड़ 75 लाख रुपये का निवेश किया गया। मेरे पास इसका सबूत है। सोमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री या पुलिस के मांगने पर वह सभी सबूत देंगे।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने किरीट सोमैया के आरोपों पर कहा कि पहले किरीट सोमैया को उन पर लगे आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले का जवाब आम जनता को देना चाहिए। किरीट सोमैया लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरह के बेवजह आरोप लगा रहे हैं।
साभार-हिस